
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 2 अगस्त। गुरुग्राम के सेक्टर-44 में स्थित Apparel House में आज गुरुग्राम के सबसे बेहतरीन स्कूलों की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में आज शनिवार को पहले गुरुग्राम में ब्लू बेल्स जैसे शिक्षा के क्षेत्र में नामी स्कूलों ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की। हर स्टॉल पर अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही थी, वे इस बात को जानने के उत्सुक थे कि उनके नन्हें-मुन्नें के लिए कौन-सा स्कूल अच्छा होगा, जो उनका बेहतर भविष्य निर्माण कर सके। मेले का आयोजन कल भी होगा।