
Image source: social media
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी 25 दिसंबर। रेवाड़ी जिले में एक होटल में दो लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा स्थित रॉयल गेस्ट हाउस के एक कमरे में दो लोग रुके हुए थे। कमरा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और दोनों की लाशें बरामद की।
पुलिस के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान कदारू किशन और चेन्नी सिम्हा के रूप में हुई है। दोनों आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों हैदराबाद स्थित एक्सेल रबर कंपनी में काम करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों की कंपनी के किसी काम से यहां आए थे।
सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ ही कंपनी से भी संपर्क कर रही है।