
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। गुरुग्राम के प्रतिष्ठित संस्थान सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले सभी एमएड, बीएड और डीएलएड विद्यार्थियों का द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों और फैकेल्टी द्वारा फ्रेशर्स पार्टी ‘यूफोरिया मीट‘ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई।
डीपीजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, सेक्रेटरी नरेंद्र गहलोत, सीपीएसएम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. संगीता यादव ने दीप प्रज्वलित करते हुए सभी विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र गहलोत ने सभी नव विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और सफल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए नियमित रूप से कॉलेज आने की सलाह दी।
डीपीजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर संगत का महत्व भी समझाया। प्रधानाचार्या डॉ. संगीता यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम एक समागम है, वर्तमान और नए विद्याथियों का, जोकि सभी के लिए एक अलग अनुभव होगा। उन्होंने अनुशासन, समय की पाबंदी और निरंतरता के महत्व पर जोर दिया।
नए सत्र में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फ्रेशर्स ने अपने रैंप वॉक के साथ कार्यक्रम को जगमगा दिया। मनोरंजक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में बेहद उत्साह नजर आया। सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक और लाजवाब प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में मिस गोर्जियस चाहत, बेस्ट अटायर योगिता, चार्मिंग तृप्ति, मिस्टर हैंडसम राजकुमार, ऑल राउंडर दिपाली वर्मा को चुना गया। वहीं मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का खिताब ज्योति और प्रशांत के नाम रहा।
कार्यक्रम का समापन रेखा टोकस के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और फैकल्टी का धन्यवाद किया।