Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने शहर में नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज पुलिस आयुक्त कार्यालय गुरुग्राम के मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अर्पित जैन की अध्यक्षता में फूड डिलीवरी कंपनियों तथा सवारी पिकअप-ड्रॉप सेवा प्रदान करने वाली विभिन्न एग्रीगेटर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में कार्यरत डिलीवरी पार्टनर्स एवं ड्राइवरों के पुलिस वेरिफिकेशन को सख्ती से सुनिश्चित करना था। बैठक में डीसीपी ने कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश…
1. सभी डिलीवरी पार्टनर्स और ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। कोई भी कर्मचारी बिना वेरिफिकेशन के कार्य पर नहीं लगाया जाए।
2. कंपनियां अपने कर्मियों के अद्यतन (अपडेट) रिकॉर्ड रखकर पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी आपातस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
3. पहचान सत्यापन के दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, स्थायी एवं वर्तमान पते का रिकॉर्ड – सही और वैध होना चाहिए।
4. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए – डिलीवरी/कैब कंपनियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।
5. रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत चालकों और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया।
6. कंपनियों को यह भी निर्देश दिया गया कि कर्मचारियों के गलत या आपराधिक पृष्ठभूमि पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए तथा ऐसे व्यक्तियों को सेवा से अलग किया जाए।
डॉ. अर्पित जैन ने कहा…
“गुरुग्राम एक तेजी से विकसित होता कॉर्पोरेट और तकनीकी केंद्र है। फूड डिलीवरी और कैब – एग्रीगेटर सेवाओं पर शहर की बड़ी आबादी निर्भर करती है। ऐसे में सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि नागरिक निश्चिंत होकर इन सेवाओं का उपयोग कर सकें। गुरुग्राम पुलिस जन – सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
कंपनियों ने दिए आश्वासन –
बैठक में मौजूद सभी कंपनियों ने पुलिस की पहल का स्वागत किया तथा यह आश्वासन दिया कि वे वेरिफिकेशन प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ शीघ्रतम पूर्ण कराएंँगे और सुरक्षा संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
गुरुग्राम पुलिस नागरिकों से भी अपील करती है कि वे डिलीवरी या कैब सेवा प्राप्त करते समय किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत 112 नंबर पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।



