
Image source: social media
गुरुग्राम: अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सेक्टर-28 गांव चकरपुर, गुरुग्राम से एक युवक को अवैध MDMA समेत गिरफ्तार किया। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने इसी मामले में एक विदेशी महिला को भी गिरफ्तार किया है।
युवक की पहचान ’राहुल निवासी गांव डेरा बाबा नानका जिला गुरदासपुर (पंजाब)’ के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस टीम अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाली एक विदेशी महिला को सेक्टर-28 गांव चकरपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। विदेशी महिला की पहचान ’जिरापूर्ण लाओकलैंग निवासी थाईलैंड के रुप में हुई है।
आरोपी से 11.8 ग्राम अवैध MDMA बरामद किया गया। महिला के खिलाफ थाना सेक्टर-29, गुरुग्राम में NDPS अधिनियम व फॉरेनर एक्ट से सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थ दिल्ली से लेकर आते थे और उसको गुरुग्राम में बेचते थे। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है।