
file photo source: social media
चंडीगढ़। डिप्टी स्पीकर कृष्ण कुमार मिड्ढा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को किसी डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं, उन्होंने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशियों पर भी बयान दिया है। डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा में भी रोहिंग्या बांग्लादेशों की जांच होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र बुलाने के भी संकेत दिए। मिड्ढा ने कहा कि सरकार बजट के बाद सत्र बुला सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।