Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 नवंबर। फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपियों को ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विक्रम कौशल निवासी तिरखा कॉलोनी फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 7 नवंबर को शाम के समय तिरखा कॉलोनी में पानी की टंकी के पास बने चबूतरे पर बैठा था, तभी करण निवासी तिरखा कॉलोनी आया और उसके साथ कहासुनी करने लगा और उसे वहां से जाने के लिए कहने लगा। इसके बाद करण ने अपने भाइयों व अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए ईंट व पत्थर के वार किए। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन चौक ने कार्रवाई करते हुए शिवम (22) निवासी मराची पटना हाल तिरखा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि वह आरोपी करण व अन्य का दोस्त है। उनको शक था कि शिकायतकर्ता उनकी मुखबरी करता है। 7 नवंबर की शाम को शिकायतकर्ता पानी की टंकी के पास बैठा हुआ था, जिसको उन्होंने वहां से जाने के लिए कहा, परंतु वह वहां से नहीं गया। जिस पर उनकी कहासुनी हो गई और उन्होंने शिकायतकर्ता के सिर में ईंट से वार किया।
आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में तीन सगे भाई कपिल, करण, पंकज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है।



