सगाई में डीजे बंद करवाने को लेकर विवाद
विशेष समुदाय के लोगों ने किया हमला
दलित परिवार ने की पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 दिसंबर। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी में कल रात दबंगों का कहर देखने को मिला। लगन सगाई कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन दबंगों ने लड़के (दूल्हे) समेत समारोह में आए कई लोगों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। आरोप है कि दबंगों ने ना केवल महिलाओं की पिटाई की, बल्कि उनके गहने तक लूट लिए। परिजनों का आरोप है कि लगन सगाई कार्यक्रम के दौरान डीजे बंद करवाने को लेकर उनका दबंगों के साथ विवाद हो गया था।
पीड़ित पक्ष ने कहा कि लाठी डंडों से हमला करने वाले करीब डेढ़ दर्जन लोग विशेष समुदाय से थे, जो उन्हें गुस्से में अपशब्दों से बोलते हुए लाठी डंडों से पीट रहे थे और लूटपाट भी करके गए। वहीं, उन्होंने सरकारी अस्पताल के इलाज पर भी कहा कि यहां कोई भी उन्हें देखने नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दबंगों ने उनके परिवार की पिटाई की है अब वह चाहते हैं कि उन्हें पुलिस सख्त से सख्त सजा दे।
उधर, जैसे ही यह मामला हिंदूवादी नेता बिट्टू बजरंगी के सामने आया तो वह भी सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे और घायलों का हाल जाना। फिर उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा यह काम किया गया है और एक दलित परिवार की बुरी तरह से पिटाई की गई है। उन्होंने कहा कि वह इस दलित परिवार के साथ खड़े हैं।
बताया जा रहा है कि करीब 40 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। जिनमें से तीन से चार गंभीर रूप से घायल हैं। कई लोगों को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं कई अन्य अपने घर में ही उपचार करवा रहे हैं। फिलहाल हिंदूवादी नेता बिट्टू बजरंगी अपनी तरफ से इस मामले में बल्लभगढ़ पुलिस को लिखित में शिकायत लिख चुके हैं और इस मामले पर कानूनी मदद के लिए संबंधित पुलिस थाने रवाना हुए है और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग करेंगे।



