मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद जागा निगम
चलाए जा रहे हैं 6 रैन बसेरे
बेसहारा व बेघरों के लिए किए उचित प्रबंध
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 दिसंबर। तापमान में लगातार गिरावट के चलते रात में अब सर्दी का सितम शुरू हो गया है। ऐसे में बेघरों के लिए नगर निगम की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी 6 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इनमें से पांच की व्यवस्था नगर निगम देख रहा है, जबकि एक की रेडक्रॉस।
आपको बता दे कि 2 दिन पहले तक रैन बसेरों पर ताले लगे हुए थे और मीडिया में आई खबरों के बाद नगर निगम हरकत में आ गया और अब सभी रैन बसेरों में बेसहारा और बेघर लोगों के ठहराव के लिए उचित प्रबंध कर दिए गए हैं।
नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत रैन बसेरों में रात्रि ठहराव करने वाले लोगों के लिए कंबल, गद्दे, बेडशीट और तकिए के अलावा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां तक कि जब सर्दी अपने चरम पर होगी तो हीटर की सुविधा भी दी जाएगी।
वहीं बल्लभगढ़ रेन बसेरा पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी हरिचंद प्रजापति ने बताया की सर्दियां पड़नी शुरू हो गई। इसलिए प्रशासन के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरे की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसमें लोगो के लिए गद्दे, कंबल, पीने का पानी, दवाइयां और रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि तमाम रैन बसेरे 24 घंटे खुले रहेंगे जिसमें तीन केयरटेकर लोगों की ड्यूटी लगाई है।



