Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने बाइक पर सवार होकर मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के मामले एक 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक 1 मोबाइल भी बरामद किया है।
सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर को सेक्टर-40/41 की रेड लाइट के पास 2 बाइक सवार लड़कों ने मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित अपनी बाइक के साथ वहां खड़ा और उसने मोबाइल को मोबाइल स्टैंड पर लगा रखा था।
अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को सेक्टर 40 गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान गोपाल कुमार (उम्र-22 वर्ष) निवासी किसरौली जिला कासगंज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गुरुग्राम में रहकर रेपिडो कंपनी में कैब चलाता है और उसे बाइक पर लगे मोबाइल को देखकर लालच आ गया और उसने छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी के पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



