Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस ने कल एक व्यक्ति को नजदीक गांव झाड़सा सेक्टर-31 से 1 किलो 116 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) समेत काबू किया। आरोपी की पहचान रोहित कुमार (उम्र-29 वर्ष) निवासी नया तोला जिला कटिहार (बिहार) के रूप में हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह गांजे को नेपाल बॉर्डर से 45 हजार रुपये में खरीकर लाया था और वह मुनाफा कमाने के इरादे से इसको छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की फिराक में था, इसी दौरान पुलिस ने इसे पकड़ लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



