
तीन युवकों ने वन रक्षक को जान से मारने की दी धमकी
अरावली पहाड़ पर की गई हरे धौक की अवैध कटाई
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 27 दिसंबर। फिरोजपुर झिरका में तीन युवकों ने सरकारी गाड़ी को रोक कर दुर्लभ प्रजाति के पेड़ की लकड़ियों को लूटने की कोशिश की। युवकों ने वन रक्षक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। वन रक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव पाठखोरी का है। वन रक्षक इरशाद अहमद ने पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार 23 दिसंबर को वह सरकारी गाड़ी से अरावली सुरक्षित वन क्षेत्र की गश्त कर रहा था। वहां पर उसने देखा कि किसी ने दुर्लभ प्रजाति के हरे धौक की अवैध कटाई कर रखी थी। वन रक्षक को देखकर वे मौके से फरार हो गए।
वन रक्षक इसके बाद कटे हुए हरे धौक की लकड़ियों को कैंपर में भरकर फिरोजपुर झिरका स्थित वन विभाग के कार्यालय में आ रहा था। पाठखोरी गांव के रास्ते में गांव के तीन युवकों ने उनकी गाड़ी को जबदरस्ती रोक दिया। इसके बाद युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच की और कैंपर से लकड़ियों को उतारने की कोशिश की। वन रक्षक का कहना है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। वन रक्षक ने आरोप लगाया कि से आते समय इन्हीं आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वन रक्षक ने सारे मामले की जानकारी वन रजिक अधिकारी सोहित ढुल को दी। वन रक्षक ने आरोपी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने के लिए पुलिस थाने में शिकायत दे दी है।
फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अमन सिंह ने कहा कि वन रक्षक इरशाद अहमद की शिकायत मिल गई है। दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
#Aravali_Hills