Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 दिसंबर। फरीदाबाद पुलिस ने 13/14 दिसंबर की रात को स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहन सिंह निवासी सेक्टर-15ए अजरौंदा ने पुलिस को एक शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि 13/14 दिसंबर की रात को जब वह ऑफिस से बाटा मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो दो लड़कों ने उसके साथ छीनाझपटी कर उससे उसका पर्स और मोबाइल छीनकर भाग गए। जिस शिकायत पर थाना सैंट्रल में संबंधित धारओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देव पटेल निवासी गांव भगुआ जिला कैमूर बिहार हाल गांव असावटी जिला पलवल और मुकेश निवासी गांव टमौटीया जिला अलीगढ़ हाल रामनगर सेक्टर 20बी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दोस्त है और नशा करने के आदी है, जब शिकायतकर्ता ऑफिस से वापस घर जा रहा था तो आरोपियों ने उसे बाटा मेट्रो स्टेशन के पास रोक लिया और उससे उसका पर्स व फोन छीन लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



