Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। गुरुग्राम में एक निजी स्कूल में फीस को लेकर बवाल हो गया। अभिभावकों व प्रबंधन ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी। घटना गांव सहजावास स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। झगड़े के बाद अभिभावक मौके से फरार हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसपर अब जांच की जा रही है।
स्कूल के चेयरमैन पहलाद सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे सहजावास निवासी मनोज और सतीश अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान मनोज और सतीश फीस को लेकर स्कूल स्टाफ से बहस करने लगे। बहस बढ़ने पर स्टाफ ने दोनों को वापस जाने को कहा। जिस पर जाते समय उन्होंने धमकी दी।
दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी के बाद जब चेयरमैन स्कूल परिसर में मौजूद थे, तभी आरोपी अपने साथ अन्य लोगों को लेकर अंदर घुस आए। उन्होंने चेयरमैन पर हमला किया, धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी भी दी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने स्कूल परिसर में रखे झाड़ू के डंडे और कुर्सियों से चेयरमैन पर हमला कर दिया। काफी देर तक हमलावरों ने स्कूल के चेयरमैन और बाकी स्टाफ के साथ मारपीट की। स्कूल बस पर हमला करने की धमकी दी।
घटना के बाद डायल 112 पर सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष से शिकायत मिली है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



