Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में युवती की शिनाख्त कर ली है। 19 युवती की उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली थी। युवती काम के सिलसिले में मानेसर आई थी और किसी ने उसकी हत्या कर लाश को धीरज धर्मकांटा के पास फैंक दिया था।
मानेसर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें एटा के रहने वाले कुछ युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
मालूम हो कि शनिवार (13 दिसंबर को) दोपहर करीब 12 बजे धीरज धर्मकांटा के पास मलबे में एटा की 19 वर्षीय युवती सुशीला की लाश मिली थी।
पंचगांव में मिली 20 वर्षीय युवती की लाश, दाहिने हाथ पर गुदा है ‘गुड़िया’
जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि सुशीला काम की तलाश में मानेसर आई थी और यहां मजदूरी या किसी फैक्ट्री में नौकरी करती थी। लाश की हालत ऐसी थी कि पहचान करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन तकनीकी जांच, लोकल इनपुट के जरिए परिजनों तक पहुंच बनाई गई। परिजनों ने लाश की शिनाख्त कर ली है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें हत्या के सटीक तरीके और समय का पता चलेगा। जांच अधिकारी का कहना है कि जैसे ही ठोस सबूत मिलेंगे, गिरफ्तारियां शुरू हो जाएंगी।
इस बीच, पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान सुशीला के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को तलाश कर शव को उन्हें सौंप दिया है। आरोपियों की तलाश तेजी से चल रही है। बहुत जल्द इस ब्लाइंड मर्डर का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और कोई भी एंगल छोड़ा नहीं जा रहा।



