file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने कंपनी एजेंटों के नाम पर स्वयं और रिश्तेदारों के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करके ठगी करने के मामले में दो कर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर में 13.08.2025 को कंपनी के एक प्रतिनिधि ने लिखित शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी टूर एंड ट्रेवल्स की सर्विस उपलब्ध करवाती है। उपभोक्ता जब उनसे संपर्क करते हैं, तो ये अपने एजेंटों के माध्यम से उनको देश-विदेश में टूर एंड ट्रेवल्स की सर्विस उपलब्ध करवाते हैं। वे अपने एजेंटों को अपने फंड/खातों से पेमेंट करते हैं, जिनको उनका फाइनेंस डिपार्टमेंट का कर्मचारी अवनीश कुमार देखता है। इस साल 22 मई को इन्हें कुछ ट्रांजेक्शन संदिग्ध लगी और उन्होंने इंटरनल इन्वेस्टिगेशन किया तो उन्हें एजेंट के नाम पर फर्जी बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर होना पाया गया। उनके कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी करके फर्जी ट्रांजेक्शन करके ठगी की गई है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी कर्मचारियों को कल गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपियों की पहचान रंजन कुमार (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा स्नातक) निवासी अमर विहार जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) और अवनीश कुमार (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा बी.कॉम) निवासी गांव गुराई जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि अवनीश कुमार 2020 से और आरोपी रंजन 2022 से इस कंपनी में जूनियर अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं। अवनीश ने बताया कि उसने रंजन के साथ मिलकर एजेंट के नाम पर अपने रिश्तेदारों व जानकारों के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया और ठगी से प्राप्त राशि (लगभग 10 लाख 10 हजार रुपये) को आपस में बांट लिया।
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



