Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अनाज मंडी हेली मंडी पटौदी स्थित एक दुकान से सरसों के कट्टे चोरी करने के आरोप में एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुकान के बाहर बने टीन शेड से करीब 18 से 20 कट्टे सरसों चोरी किए थे।
अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गुरुग्राम से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के कोटपूतली स्थित सुंदरपुरा निवासी अरविंद, हरियाणा के हिसार जिले के कालर भैनी निवासी 36 वर्षीय भजनलाल उर्फ भजना, उसकी पत्नी चिड़िया और राजस्थान के सीकर जिले के कानीखोरी निवासी मंजीत के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो गोदामों और मकानों को निशाना बनाकर अनाज चोरी करते हैं। चोरी की गई सरसों को आरोपियों ने उकलाना मंडी में 50 हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी भजनलाल पर हरियाणा और राजस्थान में चोरी, लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम और मारपीट सहित 53 आपराधिक मामले दर्ज हैं। महिला आरोपी चिड़िया पर हिसार और फरीदाबाद में लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं, जबकि मंजीत पर चोरी और लूटपाट के 12 मामले दर्ज पाए गए हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।



