Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा ने जिले में घने कोहरे की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए कल यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की थी। बैठक के दौरान विकास अरोड़ा IPS ने कोहरे के कारण संभावित दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए थे।
जिस सम्बन्ध में आज पुलिस उपायुक्त यातायात ने नागरिकों एवं वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की तथा कोहरे के दौरान सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में सभी वाहन चालकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम द्वारा फॉग/धुंध में सुरक्षा की दृष्टि से जारी प्रमुख दिशानिर्देश:-
1. यात्रा के दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर अपना वाहन न खड़ा करे।
2. वाहन को नियंत्रित एवं निर्धारित धीमी गति से चलाएँ।
3. फॉग लाइट अथवा लो बीम हेडलाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
4. आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त एवं सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
5. अचानक ब्रेक लगने की स्थिति में सतर्क रहें।
6. अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें और लेन अनुशासन का कड़ाई से पालन करें।
7. सभी यातायात नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें।
8. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से दूर रहें।
9. सड़क की परिस्थितियों पर पूरा ध्यान दें।
10. सुबह एवं देर रात के समय यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि इस दौरान कोहरे का प्रभाव अधिक रहता है।
11. सार्वजनिक परिवहन, स्कूल वाहन एवं भारी वाहनों के चालक अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
12. आपात स्थिति में हार्न का सीमित एवं उचित उपयोग करें।
13. अपने वाहनों पर आगे व पीछे की ओर रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाए।
14. यात्रा के दौरान सड़क मार्गों पर दाई व बाई ओर अपने वाहनों को मोड़ने से पहले इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने यह भी स्पष्ट बतलाया कि यातायात पुलिस गुरुग्राम की सर्वोच्च प्राथमिकता धुंध के दौरान भी नागरिकों की सुरक्षा एवं उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। यातायात पुलिस गुरुग्राम नागरिकों से सहयोग की अपील करती है, ताकि सड़कें सुरक्षित बनी रहें और सभी यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।



