Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 22 दिसंबर। फरीदाबाद हरियाणा की बाल समाज सेविका सृष्टि गुलाटी ने अरावली पर्वत की सुरक्षा के लिए सरकार व सुप्रीम कोर्ट से तात्कालिक हस्तक्षेप की अपील की है। सृष्टि ने जन-संदेश, चित्र और वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अरावली हमारी मां है और यह मानव जीवन के लिए अनिवार्य पानी व हवा उपलब्ध कराती है।
सृष्टि ने बताया कि हालिया समय में सुप्रीम कोर्ट की एक व्याख्या के बाद चिंता बढ़ गई है, जिसमें कहा गया है कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले पहाड़ों को अरावली मानने से इनकार किया जा रहा है। इस पर सृष्टि ने सरकार और न्यायालय से निवेदन किया है कि अरावली को पर्वत माना जाए तथा उसकी कटाई और अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए।
सृष्टि गुलाटी का संदेश (कविता/नारे)ः
– ‘अरावली को बचाओ, अरावली हमारी साँस है।’
– ‘पेड़ लगाओ, अरावली बचाओ।’
– ‘अरावली हमारी माँ है।’
– ‘पानी – हवा देती है तो अरावली, इसे काटने से रोको।’
– ‘प्लास्टिक का उपयोग बंद करो, अरावली को साफ रखो।’
सृष्टि ने कहा कि अरावली की रक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है और हर समुदाय, सरकार व न्यायालय को मिलकर इसे बचाने का संकल्प लेना चाहिए। वे लोगों से अपील करती हैं कि सार्वजनिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाएं, पेड़ लगाएं, प्लास्टिक का उपयोग घटाएं और अरावली की मिट्टी व वनस्पति की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।



