Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 दिसंबर। फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने घर में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी टाउन नं.-3, फरीदाबाद में एक महिला द्वारा शिकायत दी गई थी कि 17 दिसंबर को जब वह घर पर मौजूद नहीं थी, तो किसी ने उसके घर का ताला तोड़कर आभूषण व नगदी चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश उर्फ लूपी निवासी रामनगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घर को बंद पाकर ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



