Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जनवरी। गुरुग्राम के पालम विहार में पाइपलाइन लीकेज की वजह से तीन दिन से सैकड़ों घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। RWA ने इसको लेकर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें इस समस्या का हल जल्द से जल्द करवाने का अनुरोध किया है। RWA ने साथ ही वहां चल रहे मरम्मत कार्य की गति पर सवाल उठाया है।
पालम विहार सी2 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने निगम आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि सी2 ब्लॉक में जल आपूर्ति लाइन में रिसाव की अभी भी मरम्मत नहीं की गई है। आज तीसरा दिन है और क्षेत्र के सैकड़ों घरों में जलापूर्ति बाधित है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर काम करने वाली टीम अक्षम लगती है।
शर्मा ने डीयूएलबी पोर्टल शिकायत नंबर 93098 का उल्लेख करते हुए निगम आयुक्त से पाइपलाइन की लीकेज की मरम्मत का काम तत्काल पूरा करने का अनुरोध किया है। शर्मा ने साथ ही कुछ फोटो भी शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है लीकेज की वजह से बहुत बड़े क्षेत्र में पानी एकत्र हो गया है।




