Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 जनवरी। सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) में नए साल पर अनिवार्य फाउंडेशन कोर्स के 30वें बैच का उद्घाटन किया गया। जिसमें ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (CPSUs) के तहत आने वाले पीएफसी, ग्रिड-इंडिया और एनएचपीसी के 100 से अधिक नए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) के ग्रिड ऑपरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन के सदस्य एवं एनपीटीआई के महानिदेशक हेमंत जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एस. सेल्वम, प्रिंसिपल डायरेक्टर (एमबीए), डॉ. इंदु माहेश्वरी प्रिंसिपल डायरेक्टर (ट्रेनिंग) और डॉ. वत्सला शर्मा डायरेक्टर (ट्रेनिंग) ने मंच की शोभा बढ़ाई और प्रतिभागियों को उनके पेशेवर सफर की शुरुआत में प्रोत्साहित किया। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी डॉ. महेन्द्र सिंह, राहुल पांडे और अनुराग राय ने संभाली।
एनपीटीआई द्वारा आयोजित यह तीन सप्ताह का फाउंडेशन कोर्स भारतीय पावर सेक्टर का व्यापक अवलोकन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही विभिन्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (CPSUs) से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच सौहार्द, टीमवर्क और अंतर-संगठनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देता है। यह कार्यक्रम युवा पेशेवरों को पावर सेक्टर के तकनीकी, प्रबंधकीय और नीतिगत पहलुओं से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, साथ ही उनमें साझा उद्देश्य और सार्वजनिक सेवा की भावना भी पैदा करता है।
पिछले कुछ वर्षों में एनपीटीआई में फाउंडेशन कोर्स प्रतिष्ठित विशेषज्ञ फैकल्टी और शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के जीवंत मिश्रण से समृद्ध हुआ है। इसी विरासत को जारी रखते हुए 30वें बैच में समग्र विकास के उद्देश्य से विशेष विशेषज्ञ व्याख्यानों और आकर्षक कार्यक्रमों की एक सोच-समझकर तैयार की गई श्रृंखला शामिल है।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनपीटीआई के महानिदेशक हेमंत जैन ने भारत के पावर सेक्टर को मजबूत करने में ईमानदारी, निरंतर सीखने और लोगों पर केंद्रित दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपने सुनहरे समय को याद करते हुए कहा कि उनकी पहली ट्रेनिंग भी इसी एनपीटीआई में हुई थी और मैं आज इस 60 साल से पावर सेक्टर में सेवा दे रहे एनपीटीआई का हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस दौरान जैन ने युवा कर्मचारियों को सीखने, बातचीत और व्यक्तिगत विकास के लिए इस अनूठे मंच का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। नॉलेज शेयरिंग, कल्चरल एनरिचमेंट और एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के बैलेंस्ड मिश्रण के साथ एनपीटीआई एक और सफल और असरदार फाउंडेशन कोर्स के लिए तैयार है, जो पावर सेक्टर के भविष्य के लीडर्स को आकार देगा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देगा।
एनपीटीआई शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता, सांस्कृतिक, शारीरिक स्वास्थ्य और व्यावहारिक अनुभव को बढ़ावा देने के लिए भी कोर्स डिज़ाइन करता है।



