photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। गुरुग्राम में कल रात एक अंडरपास से गुजरते हुए वाहनों पर अचानक पत्थर गिरने लगे। पत्थर गिरने के वजह से कई वाहनों के शीशे टूटे गए। वहीं, आज भी एक कार पर ईंट गिरी जिससे उसकी सनरूफ टूट गई। इन दोनों जगहों पर पत्थर गिरने के वीडियो तेजी से वायरल हो गए हैं।


पहला वाकया कल रात का गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक अंडरपास का है। अंडरपास से गुजरते वाहनों पर अचानक से पत्थर गिरने लगे। जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। जिसकी वजह से वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच के लिए अंडरपास को बंद भी कर दिया गया। वैसे भी यह अंडरपास अपने निर्माण के बाद से विवादों में रहा है। कभी इसमें दरारें आ जाती हैं और कभी गड्ढ़े पड़ जाते हैं। कल रात को पत्थर गिरने की घटना से इस की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। वायरल वीडियो में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को देखा जा सकता है और उसमें कहते हुए सुना जा सकता है कि 7 से आठ गाड़ियों के शीशे टूट चुके हैं। आप यहां पर गाड़ियों पर पत्थर गिरने की आवाज सुन सकते हैं। आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रोकने में लगी है, क्योंकि पत्थर इतने बड़े है कि किसी बाइक वाले पर गिर गए तो वह वहीं ढेर हो जाएगा।
वहीं दूसरा वाकया राजीव चौक से आया है, जहां पर दिल्ली नंबर की डीएल 10 सीएन 7122 कार की छत पर एक ईंट गिरी, जिसमें कार का सनरूफ बुरी तरह से टूट गया है।



