file photo
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गुरुग्राम दौरे का आज दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे दिन गुरुग्राम में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री सैनी परामर्श बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2026-27 के बजट के लिए उद्योग और मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ गहन मंथन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा के हर नागरिक के हितों को ध्यान में रखकर समावेशी बजट तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट के लिए रचनात्मक और इनोवेटिव सुझावों का स्वागत है।
मुख्यमंत्री सैनी पिछले बजट की भांति इस वर्ष भी लगातार सेक्टरवाइज बैठकें आयोजित कर सभी हितधारकों से बजट पर उनके अमूल्य सुझाव लेंगे।



