file photo source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 जनवरी। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी आज फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल पहुंचे। जहां उन्होंने उद्योगपतियों और हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ 2067-27 के बजट निर्माण को लेकर प्री-बजट बैठक की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो भी थाना इंचार्ज अपने इलाके में क्राइम को रोने में नाकाम रहेगा उसका डिमोशन किया जाएगा।
बजट को लेकर लेकर सुझाव लिए –
हरियाणा के आने वाले बजट को लेकर सुझाव लेने के लिए एचएसआईआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया था। पहले सत्र में उद्योगपतियों के साथ सीएम ने बैठक की। जिसमें हरियाणा में उद्योग के विकास को लेकर उद्योगपतियों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में उद्योगपतियों ने उनके सामने आनी वाली परेशानियों के बारे में भी बताया।
उद्योगपतियों ने सीएम से इस बार के बजट में उद्योग के लिए अलग से राशि मंजूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो सरकार को टैक्स दे रहे हैं, लेकिन आज भी उनके लिए कई परेशानी है। फरीदाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर ना होने के कारण उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है। जो ट्रांसपोर्ट नगर बनाया हुआ है उसको फायदा उनको नहीं हो रहा है। क्योंकि वो शहर के बीच में है जहां पर वाहनों का जाना बेहद मुश्किल है।
हेल्थ केयर सेक्टर के साथ बैठक –
दूसरे सत्र की बैठक में सीएम ने हेल्थ केयर सेक्टर में काम करने वाले लोगों से उनको सुझाव लिए। सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हरियाणा के आम आदमी को वो स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं दे सके ये उनकी सरकार का मकसद है। इस बार के बजट में हेल्थ को लेकर कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हेल्थ विशेषज्ञों ने इस सेक्टर में आने वाली परेशानियों के बारे में सीएम को बताया और जरूरी सुझाव दिए।
क्राइम को लेकर बोले सीएम –
सीएम ने क्राइम को लेकर कहा कि हरियाणा के हर आदमी खासतौर से महिलाओं की सुरक्षा उनकी सरकार की अहम जिम्मेदारी है। इसलिए हरियाणा में अगर कहीं पर कोई थाना इंचार्ज अपने इलाके में क्राइम या नशे के व्यापार को नहीं रोक पा रहा है, तो उसको डिमोशन कर उसको सब इंस्पेक्टर बनाया जाएगा। उनकी पुलिस के अधिकारी समय-समय पर सभी थाना इंचार्जों के काम की समीक्षा करते हैं।



