Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 जनवरी। हरियाणा पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व नशा मुक्त भारत के तहत फरीदाबाद के बीके चौक पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसके चलते जहां लोगों को सड़क पर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। वहीं, यदि कोई सड़क पर हादसे का शिकार हो जाता है तो उसकी मदद किस तरह से करनी है के बारे में बताया गया। इस मौके पर महिला सुरक्षा व नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए एक विशेष वाहन पर एलईडी स्क्रीन पर जागरूकता भरे विडियोज लोगों को दिखाए गए।
इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद के ट्रैफिक ताऊ वीरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस मुहिम में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग किया और सभी से अपील की सड़क पर चलते समय जहां दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाए और फाग के मौसम में वाहनों को सावधानी से चलाएं ऐसे जागरूकता भरे स्लोगंस लोगों के हाथ में दिखाई दिए वही एक नन्ही बच्ची ने भी बताया कि आखिरकार सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करना कितना जरूरी है।



