Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जनवरी। आरटीसी भौंडसी में 6 जनवरी से आयोजित राष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवारी प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से आई टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस परिसर भौंडसी चारु बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा रंजीव दलाल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार ब्यूरो हरियाणा एस.वाई. कुरैशी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चारु बाली ने अपने संबोधन में कहा कि टेंट पेगिंग घुड़सवारी धैर्य, संतुलन और निरंतर अभ्यास का खेल है। अरावली की पहाड़ियों में स्थित आरटीसी भौंडसी का यह केंद्र घुड़सवारी के लिए अत्यंत अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को सुव्यवस्थित एवं विकसित करने में पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा रंजीव दलाल की दूरदर्शिता एवं प्रतिबद्धता रही है।
सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा रंजीव दलाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। टेंट पेगिंग प्रतियोगिता ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा खेल है। प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अनुशासन, खेल भावना और निरंतर अभ्यास का संदेश मिलता है।
उप पुलिस महानिदेशक आरटीसी भोंडसी विरेंद्र विज ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल आयोजन नहीं बल्कि नई संभावनाओं और अवसरों का मंच है। निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी केंद्र में प्रस्तावित है। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में असम राइफल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, भारतीय नौसेना की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि रेजिमेंट कमांड टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। हरियाणा पुलिस की टीम चौथे स्थान पर रही।
इस अवसर पर आईजी/आईआरबी समरजीत सिंह, आईजी एसटीएफ बी. सतीश बालन, सेवानिवृत्त आईपीएस अनिल राव, एचपीएस परमिंदर, एचपीएस जयप्रकाश, एचपीएस अमरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक देवीलाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।



