Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जनवरी। फरीदाबाद में ट्रेन की धीमी रफ्तार को सुरक्षित समझकर उतरने की कोशिश रेलवे कर्मचारी को भारी पड़ गई। इस हादसे में 56 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज मद्रास राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री में काम करता है और दिल्ली के निजामुद्दीन के रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी महाकौशल एक्सप्रेस में वह शौचालय जाने के लिए चढ़ गया। तभी ट्रेन चल पड़ी। उसने सोचा कि ट्रेन फरीदाबाद के किसी स्टेशन पर नहीं रुकेगी, लेकिन जब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी हुई तो उन्होंने उतरने का प्रयास किया।
चलती ट्रेन से कूदते समय वह संतुलन खो बैठा और प्लेटफार्म पर गिर गया। इस हादसे में उनके एक पैर में पूरा फ्रैक्चर हो गया, हाथ की हथेली में भी फ्रैक्चर आया और चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं। घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उसको सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जीआरपी पुलिस ने परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी है। घायल मनोज कुमार ने बताया कि यह उसकी गलती थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे गंभीर हादसे हो सकते हैं।



