Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने 2 विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म एवं बिना आवश्यक अनुमति के होटल में ठहराने वाले 2 आरोपी होटल मैनेजरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13/14.01.2026 को पुलिस थाना सदर द्वारा चैकिंग के दौरान सेक्टर-38 ब्लूम होटल तथा रॉयल गेस्ट हाउस सेक्टर-39 में पाया गया कि उनमें 2 विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म एवं बिना आवश्यक अनुमति के ठहराया गया है।
जांच के दौरान होटल प्रबंधन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें होटल मैनेजरों द्वारा विदेशी नागरिक के ठहराव की सूचना नियमानुसार पुलिस को नहीं दी गई थी तथा सी-फॉर्म भी नहीं भरा गया था। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी होटल मैनेजर पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सके।
इन तथ्यों के आधार पर थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत 2 अभियोग अंकित करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान विसर्जन अहलावत निवासी राज नगर कॉलोनी गाजियाबाद (उतर-प्रदेश) और शेख फजूल निवासी गांव जामताड़ा पश्चिम पारा थाना आऊसग्राम जिला बर्धमान (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।



