ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत आवेदन मांगे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत नगर निगम ने शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) से उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे (एमएसडब्ल्यू) के संग्रहण, पृथक्करण, परिवहन, प्रोसेसिंग एवं निपटान के लिए योग्य एजेंसियों/फर्मों से पैनलमेंट हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
एमसीजी क्षेत्राधिकार में लागू होगा पैनलमेंट –
यह पैनलमेंट नगर निगम गुरुग्राम के संपूर्ण क्षेत्राधिकार में लागू होगा। इसके अंतर्गत चयनित एजेंसियां बल्क वेस्ट जनरेटर्स द्वारा उत्पन्न कचरे के वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन का कार्य करेंगी, जिससे स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।
आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज –
इच्छुक एवं पात्र एजेंसियां निर्धारित पात्रता मानदंडों एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन नगर निगम गुरुग्राम की आधिकारिक वेबसाइट www.mcg.gov.in पर उपलब्ध विवरण के अनुसार प्रस्तुत कर सकती हैं। आवेदन ई-मेल के माध्यम से jcsbm@mcg.gov.in पर भेजे जाने हैं, जबकि दस्तावेजों की हार्ड कॉपी संयुक्त आयुक्त-एसबीएम के कार्यालय में भी जमा करानी होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी –
नगर निगम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी इच्छुक एजेंसियों को अपने आवेदन 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से जमा कराने होंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
21 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन –
एजेंसियों को प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने और उनकी शंकाओं के समाधान के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला एमसीजी कार्यालय, इंफो सिटी–1, सेक्टर-34, गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी।
स्वच्छ गुरुग्राम की दिशा में कदम –
संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डॉ प्रीतपाल सिंह ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम का यह प्रयास शहर में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को अधिक संगठित, पारदर्शी और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। इससे न केवल बल्क वेस्ट जनरेटर्स के कचरे का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित होगा, बल्कि स्वच्छ गुरुग्राम के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी।



