श्रद्धालुओं के लिए दान प्रक्रिया हुई आधुनिक और पारदर्शी
मुख्य अतिथि देबाशीष मिश्रा ने डिजिटल बैंकिंग और सामुदायिक सेवा पर जोर दिया
मंदिर प्रबंधन को मिलेगा सुव्यवस्थित और प्रभावी दान प्रबंधन का लाभ
गुरुग्राम, 15 जनवरी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा सेक्टर-53 वजीराबाद स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में डिजिटल डोनेशन कियोस्क का 15 जनवरी को विधिवत एवं गरिमामय समारोह में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसबीआई दिल्ली सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक (सर्कल हेड) देबाशीष मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह पहल श्रद्धालुओं के लिए दान प्रक्रिया को आधुनिक, सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण और मंदिर दर्शन का आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात डिजिटल डोनेशन कियोस्क का अनावरण कर उसका औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मधुमिता मिश्रा, श्रीमती दीपा राज (गुरुग्राम एनडब्ल्यू-1 के महाप्रबंधक श्री दीपेश राज की धर्मपत्नी) तथा श्री तपन शर्मा, उप महाप्रबंधक (एओ-4), एनसीआर हरियाणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री देबाशीष मिश्रा ने कहा कि डिजिटल डोनेशन कियोस्क के माध्यम से श्रद्धालु सुरक्षित, पारदर्शी और सुविधाजनक डिजिटल माध्यम से दान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल दान प्रक्रिया को सहज बनाएगी, बल्कि मंदिर ट्रस्ट के लिए भी लेनदेन में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने इसे एसबीआई की डिजिटल समावेशन, प्रौद्योगिकी आधारित बैंकिंग सेवाओं और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया।
समारोह का संचालन श्री उदय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्र-3, गुरुग्राम तथा श्रीमती प्रियंका वालिया, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई सेक्टर-53, गुरुग्राम द्वारा मंदिर ट्रस्टियों के समन्वय से किया गया।
डिजिटल डोनेशन कियोस्क की स्थापना से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दान प्रक्रिया में नई सुविधा मिलेगी और मंदिर प्रबंधन को एक आधुनिक, पारदर्शी एवं प्रभावी व्यवस्था स्थापित करने में सहायता मिलेगी।



