Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 जनवरी। कांग्रेस कार्यकाल में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे और पांच बार के विधायक चौधरी महेंद्र प्रताप के घर पर कल सुबह से लेकर देर रात तक ईडी की छापेमारी जारी रही। जिसको लेकर उनके घर के बाहर देर रात तक कांग्रेस के नेता और उनके सैकड़ो समर्थक कार्रवाई पूरी होने तक डटे रहे। साथ ही आपको बता दें, पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप के पुत्र और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप कांग्रेस की टिकट पर 2019 और 2024 का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ऐसे में उनके घर पर ईडी के छापे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन देर रात कार्रवाई पूरी होने के बाद चौधरी विजय प्रताप पत्रकारों के सामने आए और उन्होंने छापेमारी को लेकर कहा कि उनके यहां से कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। हालांकि उनकी पुश्तैनी जमीन पर 2007 में पीयूष बिल्डर के साथ कैलिब्रेशन हुआ था। जिस पर पीयूष महिंद्रा नाम से माल बनाया गया था, इसके साथ और भी कुछ प्रोजेक्ट थे जो किसी कारण से पूरे नहीं हो सके और शुरुआती जांच में सिर्फ इसी मैटर पर पूछताछ की गई जो ईडी को उपलब्ध करवा दी गई थी। इसके अलावा हमारे साथ कोई हैरेसमेंट नहीं हुआ है। हां, इतना जरूर है कि यदि ईडी हमें पहले नोटिस दे देती तो हम सभी कागजात उन्हें खुद ही उपलब्ध करवा देते।
उन्होंने कहा कि हर चुनाव में उन्होंने एफिडेविट दे रखे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जमीन-जायदाद, कैश सब घोषित कर रखे हैं और ऐसी कोई भी चीज उन्हें नहीं मिली है जो आपत्तिजनक हो। फिलहाल इस छापेमारी के पीछे उन्होंने किसी भी राजनीतिक रंजिश से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच के बाद ही साफ होगा कि इस छापेमारी के पीछे क्या रहस्य है! देर रात तक कांग्रेसी नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा उनकी सपोर्ट किया जाने पर तहे दिल से धन्यवाद किया।



