Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने एक जटिल ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने अपने ही दोस्त की गला दबाकर तथा ब्लेड से गला व हाथों की नसें काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद को लाश को शनि मंदिर फायर ब्रिगेड के पीछे सेक्टर-37 की खाली पर फेंक दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08.01.2026 को पुलिस थाना सेक्टर-10 को एक सूचना प्राप्त हुई कि शनि मंदिर फायर ब्रिगेड के पीछे सेक्टर-37 की खाली जगह में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम टीम, एसएफएल, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड और क्राइम की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया और आगामी कार्रवाई व मृतक की पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस को मृतक की जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। 09.01.2026 को मृतक के पिता गुरुग्राम मोर्चरी पहुंचे, जिन्होंने मृतक की पहचान अपने पुत्र ’फैसल इदरीसी (उम्र-27 वर्ष) निवासी मीरपुर कैंट जिला कानपुर उत्तर-प्रदेश के रूप में कराई। पिता द्वारा दी गई लिखित शिकायत में बताया गया कि फैसल का निकाह वर्ष-2023 में हुआ था। 22.12.2025 को फैसल ने उनको फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी व उसके मामा ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद करके ताला लगाकर चले गए। इसके बाद 23.12.2025 से उसका फोन बंद आ रहा था। जब परिवार ने उसकी पत्नी व मामा से संपर्क किया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-10 में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
थाना सेक्टर-10 प्रभारी कुलदीप के नेतृत्व में पीएसआई अमित, एचसी कुलदीप, एचसी सोमदत्त व सिपाही संजीव द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित की गई सूचनाओं के आधार पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में नामजद आरोपियों पर लगाए गए आरोप निराधार व अनुमानित थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त हत्या से संबंधित जुटाए गए पुख्ता व ठोस साक्ष्यों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की गई तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को सरस्वती एन्क्लेव से आरोपी को गिरफ्तार करके इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान सतीश तिवारी (उम्र-25 वर्ष) निवासी रायबरेली उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तथा मृतक फैसल इदरीसी गुरुग्राम में रैपिडो बाइक चलाने का कार्य करते थे। आरोपी ने यह भी बताया कि फैसल ने उसे लोन दिलाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपये लिए थे और अब वह उसके रुपये वापस नहीं कर रहा था, रुपयों के लेनदेन के कारण 24.12.2025 को इसने फैसल को शराब पीने के बहाने सरस्वती एन्क्लेव बुलाया और दोनों ने जी-टाउन ठेका सेक्टर-37 में शराब का सेवन किया। इसी दौरान पैसों को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया तथा उसको यह भी आशंका थी कि यदि फैसल अपने घर (गांव) चला गया तो उसके पैसे नहीं मिलेंगे।
उपरोक्त बातों के चलते हुए उसने (आरोपी उक्त) फैसल की हत्या करके उसकी बाइक बेचकर पैसे वसूलने का इरादा बनाया। वह फैसल को बहला-फुसलाकर उसके घर और फिर अपने घर ले गया, जहां से उसने अपनी जेब में दाढ़ी करने वाली ब्लेड ली। इसके बाद दोनों दोबारा शराब पीने चले गए। उसने खुद तो कम शराब का सेवन किया तथा फैसल को अधिक शराब पिलाकर नशे में बेसुध कर दिया। फिर रास्ते में उसने जानबूझकर बाइक का संतुलन बिगाड़कर फैसल को गिरा दिया और उसे झाड़ियों की तरफ ले जाकर पहले उसका गला दबाया, फिर उसके हाथ-पैर बांधकर ब्लेड से उसका गला व दोनों हाथों की नसें काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद इसने लाश को थर्माेकोल से ढक दिया तथा फैसल (मृतक) का मोबाइल निकाल लिया (जिसका यूपीआई पासवर्ड उसे पहले से पता था) और बाइक लेकर फरार हो गया। 26.12.2025 को आरोपी ने फैसल का मोबाइल स्विच-ऑन किया और यूपीआई के माध्यम से खरीददारी की और 5 हजार रुपये किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेजकर नकद प्राप्त कर लिए। उसने फैसल की बाइक और मोबाइल को रायबरेली में अपने एक दोस्त के पास ले जाकर छुपा दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से आगामी पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



