Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 जनवरी। जहां एक तरफ नगर निगम ने फरीदाबाद की नेहरू ग्राउंड इलाके की लोहा मंडी को शिफ्ट करने के लिए व्यापारियों को आदेश दे दिए हैं। वहीं, नगर निगम द्वारा क्रेन और ट्रैक्टरों की आवाजाही रोकने के लिए, लोहा मंडी के आने जाने वाले रास्तों पर गार्डर लगाने का काम शुरू कर दिया है और अब इस इलाके में रहने वाले रिहायशी इलाके के लोगों ने नगर निगम के मुख्यालय पर पहुंचकर इस मंडी को जल्द से जल्द शिफ्ट करने को लेकर ज्ञापन भी दिया है और अपनी पीड़ा भी व्यक्त की है कि यहां दिन-रात जहां लोडिंग अनलोडिंग होती है वहीं लोहे को काटने वाले कटर भी चलते हैं। जिसके चलते उनका और उनके बच्चों का जीवन असुरक्षित हो गया है।
नेहरू ग्राउंड के रिहायशी इलाके के लोगों ने नगर निगम द्वारा लोहा मंडी को शिफ्ट करने का स्वागत करते हुए नगर निगम कमिश्नर के नाम लिखित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस इलाके में पहले अनाज मंडी थी, जो यहां से शिफ्ट हो गई। उसके बाद यहां लोहा मंडी बस गई, जिसके चलते यहां रहने वाले निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,ख् क्योंकि दिन-रात यहां ट्रैक्टर-ट्रालियां लोहे के गार्डर व सरिया लेकर निकलते हैं। जिससे उनका जीवन दुर्भर हो चुका है। आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और उनके बच्चे बाहर निकल भी नहीं सकते और दिन रात यहां लोहे को काटने वाले कटर चलते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है। उनका जीवन नर्क बन चुका है। उन्होंने बताया कि यहां करीब 2000 घर हैं और इस लोहा मंडी के चलते उन्हें हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि अब उन्होंने रिहाइशी गलियों में भी अपनी दुकानें खोल ली हैं।
लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस लोहा मंडी को यहां से शिफ्ट किया जाए, ताकि उनका जीवन –
संवर सके। लोगों का कहना है कि यहां क्रेन, ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा लोडिंग अनलोडिंग दिन रात चलती है। रिहाइशी इलाके के लोग एतराज करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है और हर वक्त जहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे उन्हें आने-जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम सभी लोग चाहते हैं कि हर सूरत में यह लोहा मंडी यहां से हटाई जानी चाहिए।



