Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जनवरी। जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव ने जानकारी दी कि सिविल मामलों के सभी प्रकार के म्यूटेशन (इंतकाल) को सरल, त्वरित और पारदर्शी तरीके से निपटाने के उद्देश्य से 17 जनवरी को गुरुग्राम जिले की सभी तहसीलों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को एक ही स्थान पर आवश्यक मार्गदर्शन एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों को अपने इंतकाल से संबंधित कार्य करवाने हैं, वे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने संबंधित पटवारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। शिविरों में संबंधित दस्तावेजों की जांच कर म्यूटेशन प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।



