Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जनवरी। एमसीजी की सीएमओ टीम ने अवैध रूप से लगाई जा रही रेहड़ियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम की यह मुहिम अवैध अतिक्रमण हटाने और सार्वजनिक स्थानों को सुचारू रखने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। हालांकि यह अभियान पूरे गुरुग्राम में लगातार जारी है, लेकिन सेक्टर 22 की मार्केट में कार्रवाई सबसे अधिक समय तक चली। यहां करीब दो घंटे तक एमसीजी की टीम ने अभियान चलाया।
इस दौरान टीम को कुछ रेहड़ी संचालकों और स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद निगम का एक्शन बिना रुके जारी रहा और करीब तीन दर्जन रेहड़ियों को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान एमसीजी अधिकारियों ने अवैध स्थानों पर रेहड़ी लगाने वालों को पहले अपना सामान स्वयं उतार लेने की हिदायत दी। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए रेहड़ियों को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एमसीजी की इस कार्रवाई से जहां एक ओर अवैध रूप से जगह घेरने वालों में हड़कंप मचा है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को सड़कों और बाजारों में राहत मिलने की उम्मीद भी जगी है।



