Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जनवरी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ मंगलवार को अपने दलबल के साथ सेक्टर 40 पहुंचे। यहां पर उन्होंने सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गी बस्ती वालों को 10 मिनट के अंदर बाहर आने की चेतावनी दी। उन्होंने जैसे-जैसे झुग्गियां खाली होती गई उनपर बुलडोजर चलाने का आदेश देते रहे। उन्होंने बुलडोजर चालक को साफ निर्देश दिए कि झुग्गियों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया जाए, जिससे वे दोबारा यहां झुग्गियां न ा बना सके। इस दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि यदि यहां पर 10 लोग गलत हैं तो उनके साथ दो लोगों को भी जाना पड़ेगा। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण सहन नहीं होगा।



