फरीदाबाद, (अजय वर्मा), 20 जनवरी। फरीदाबाद के मुजेड़ी गांव में देर रात करीब 11 बजे कुछ बदमाश एक घर पर करीब 6 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से गोलियों के खाली खोल बरामद कर लिए हैं और शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे रोहित नाम के आरोपी ने सतपाल उर्फ विक्कल नाम के व्यक्ति के घर पर अपने छोटे भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो गाली गलौज की और उसके बाद एक के बाद एक करीब 6 राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए। हालांकि पूरी घटना में किसी को चोट नहीं आई, जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत साक्षय को इकट्ठा कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी पहले से ही बदमाश प्रवृत्ति का है और अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
वहीं, जानकारी देते हुए आईएमटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजेडी के रहने वाले रोहित नाम के व्यक्ति ने सतपाल उर्फ विक्कल के घर पर फायरिंग कर दी है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी साक्ष्य जुटा कर शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, भूपेंद्र ने यह भी बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रोहित के छोटे भाई राहुल के साथ सतपाल के छोटे भाई कि किसी बात को लेकर बहस हुई थी उसी रंजिश के चलते इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया।



