Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने सीनियर-सिटीजन-सेल का फर्जी कर्मचारी बनकर तथा पॉलिसी में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साइबर ठगी करने वाले लोगों के संपर्क में आकर बुजुर्ग को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17.09.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसके पास एक फोन आया और उसने अपने आपको भारत सरकार की सीनियर-सिटीजन-सेल का कर्मचारी बताया और कहा कि भारत सरकार ने एक पॉलिसी सीनियर सिटीजन के लिए बनाई है और उसको निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना साइबर अपराध दक्षिण प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को 19.01.2026 को उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हरिवंश (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा-9वीं ) निवासी पूरे बैरागी जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस मामले में ठगी गई 10 लाख रुपये की राशि हरिवंश ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर की थी। वह सुल्तानपुर उत्तर-प्रदेश में साइबर ठगी करने वाले लोगों के संपर्क में था और वह देखता था कि साइबर ठग फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर साइबर ठगी करते थे, तो वह भी उनसे प्रभावित हो गया और उसने सीनियर-सिटीजन-सेल का फर्जी कर्मचारी बनकर सरकार की स्कीम के तहत पॉलिसी के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर बुजुर्ग शिकायतकर्ता के बैंक खाते से अपने 2 बैंक खातों में 5-5 लाख रुपये (कुल 10 लाख) ट्रांसफर करवाए थे।
पुलिस द्वारा हरिवंश को 20.01.2026 को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



