सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार की बेटी जीनल ने बढ़ाया गुरुग्राम का गौरव
जीनल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया
गुरुग्राम, 20 जनवरी। सिविल लाइन्स स्थित जॉन हॉल में आयोजित जिला परिषद की बैठक के दौरान एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार की पुत्री जीनल को क्लैट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 46वीं रैंक प्राप्त करने की उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। जीनल ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी, वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश और डिप्टी सीईओ परमिंदर सिंह ने जीनल को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
साथ ही, वार्ड 2 से पार्षद पुष्पा, वार्ड 3 से भगवान, वार्ड 4 से मनोज कुमार, वार्ड 5 से ऋतु, वार्ड 6 से नवीन, वार्ड 7 से अंजू और वार्ड 8 से यशपाल भी समारोह में मौजूद रहे और उन्होंने भी जीनल को सम्मानित किया।
जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी ने कहा कि जीनल जैसी प्रतिभाशाली छात्राएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत होती हैं। उन्होंने कहा कि जीनल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। ऐसी सफलताएं अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जीनल भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
सम्मान समारोह के दौरान जीनल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अपने माता-पिता रजनी देवी एवं सुमित कुमार, दादा-दादी और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है।



