Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सुभाष कॉलोनी में 3 मई को बोतल से हमला कर हत्या के प्रयास के मामले में अपराध शाखा ऊँचा गांव की टीम ने विकासे उर्फ टुटा निवासी रामपुर छाइयाँ जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आकाश निवासी सुभाष कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 मई 2025 को वह अपने बुआ के लड़के विकास के साथ काम के लिए घर से निकला था। कुछ दूरी पर पहुँचने पर रास्ते में विकास उर्फ टुटा खड़ा मिला, जिसने अचानक काँच की बोतल तोड़कर उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शिकायत के आधार पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि जब पीड़ित रास्ते से गुजर रहे थे तो विकास ने शिकायकर्ता व उसके भाई के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपने हाथ में पकड़ी काँच की बोतल को तोड़कर पीड़ितों पर हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित विकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। अदालत में पेश कर आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम व लड़ाई झगड़े के 10 मामले पूर्व में भी दर्ज है।



