Bilkul Sateek News
नूंह, 23 जनवरी। नूंह जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहिद उर्फ अल्ली पुत्र सपात खां उर्फ रुब्बड और फैसल पुत्र फकरुद्दीन निवासी बूबलहेडी थाना पिनंगवा शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार 21 जनवरी की शाम करीब 7 बजे ढाना मोड़ स्थित दुकान पर हुई, जहां फेसबुक पर एक कमेंट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। शिकायतकर्ता सद्दाम हुसैन निवासी गांव मामलिका ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष के लोग लाठियां, डंडे और अन्य हथियार लेकर दुकान में घुसे, मारपीट की, दुकान की तोड़फोड़ की और सामने खड़ी उनकी वर्ना कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायत में लूटपाट का भी जिक्र था, लेकिन पुलिस जांच में केवल मारपीट, तोड़फोड़ और गाड़ी क्षति की पुष्टि हुई।
घटना के बाद शिकायत पर पिनंगवा थाना पुलिस ने 22 जनवरी को ही भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया। जिसमें एक पीड़ित को सिर, चेहरे और नाक पर मामूली चोटें पाई गईं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शाहिद उर्फ अल्ली और फैसल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग दो लाठियां बरामद हुई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।



