एक्सीडेंट करने के बाद आरोपी घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर हो गया था फरार
Bilkul Sateek Newsz
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने वाला फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक को पकड़ लिया है। आरोपी एक्सीडेंट करने के बाद घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। 23 वर्षीय आरोपी एमबीए का छात्र है। छात्र फॉर्च्यूनर को तेज रफ्तार से चला रहा था और रॉन्ग साइड पर चलाते हुए फॉर्च्यूनर डिवाइडर को फांदती हुई एक कार से जा टकराई थी। जिसमें कार सवार युवक व युवतियां बुरी तरह से घायल हो गईं थी। हादसे की खौफ़नाक तस्वीरे गाड़ी के डैश-कैम में कैद हो गईं थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को पुलिस थाना सेक्टर-53 में सड़क हादसे को लेकर अंकित किए गए अभियोग संख्या 18/2026 में आरोपी चालाक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
20/21 जनवरी 2026 की रात को समय करीब 1.10 बजे एक प्राइवेट लॉजिस्टिक कंपनी का गाड़ी (Toyota Rumion) चालक कंपनी के स्टाफ (कार चालाक व 2 महिलाओं सहित कुल 7 लोग) को लेकर सेक्टर-54 से डीएलएफ फेज-3 की ओर जा रहा थे। जब गाड़ी गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-53 के पास पहुंची, तभी एक फॉर्च्यूनर कार का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गलत दिशा में गाड़ी को चलाते हुए आया और कंपनी की Toyota Rumion गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 6 लोगों को चोंटें आई, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही फॉर्च्यूनर को लॉक करके फरार हो गया। पुलिस द्वारा पीड़ित ज्वलवजं त्नउपवद के कार चालक द्वारा एक शिकायत के माध्यम से बताए गए उक्त तथ्य व एक्सीडेंट में घायल हुए यात्रियों/पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को जब्त किया और आरोपी चालक की पहचान करके उसे आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव वासड़ी थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं (राजस्थान) तथा वर्तमान निवासी मकान नंबर डी-18 तीसरी मंजिल सुशांत लोक-3 सेक्टर-57 के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह एमबीए का स्टूडेंट है तथा फॉर्च्यूनर उसके पिता के नाम है। हादसे के वक्त वह गलत दिशा में तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



