Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 जनवरी। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज उत्तर भारत के कई राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ समेत सुबह से ही रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है और मौसम सर्द हो गया है। गेहूं और चने की फसल के लिए यह बारिश वरदान समझी जा रही है और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं, सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि दिल्ली एनसीआर के शहरों में इस बारिश से प्रदूषण से बड़ी राहत लोगों को मिलने वाली है।
फरीदाबाद में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार सूखी ठंड पड़ रही थी जिसके चलते बच्चे बुजुर्ग और जवान सभी खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हो रहे थे, लेकिन अब इस सर्दी की पहली बारिश से सूखी ठंड से राहत मिलेगी और बीमारियां कम होगी। घने बादलों के चलते दिन में ही अंधेरा हो गया और सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा, वहीं लोगों का कहना था कि इस बारिश से फसलों को लाभ होगा।
फिलहाल एक-दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। ठंडी हवाओं के चलते बाजारों में रौनक गायब हो गई है और लोग अपने घरों तक सिमट कर रह गए हैं। इसके बावजूद सर्दी की पहली बारिश का लोगों ने स्वागत किया है।



