Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने बाइक पर सवार होकर राह चलते व्यक्ति के साथ मारपीट करके मोबाइल लूटने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस मामले में में 1 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयोग 2 बाइक, छीना हुआ मोबाइल और 1 जैकेट भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17/18.01.2026 को पुलिस थाना बजघेड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि एनिग्मा सिटी के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके उसका मोबाइल लूट लिया गया है। इसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे चिराग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल चिराग अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित की एमएलसी (MLC) प्राप्त करके डॉक्टर से पीड़ित के ब्यान लेने के संबंध में राय ली गई। डॉक्टर द्वारा पीड़ित को अनफिट फॉर स्टेटमेंट घोषित किया गया। इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा 18.01.2026 को पुनः डॉक्टर से राय ली गई, जहां पीड़ित को फिट फॉर स्टेटमेंट घोषित किया गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा पीड़ित से मुलाकात की गई, जहां पीड़ित ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत के अनुसार 17.01.2026 को जब वह (पीड़ित) काम से अपने घर लौट रहा था, तभी एनिग्मा सोसायटी के पास स्थित सड़क पर 2 बाइक पर सवार होकर 4 युवक उसके पास आए और इसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए उन्होंने यूसका मोबाइल छीन लिया तथा फोन का पैटर्न लॉक पूछकर वहां से फरार हो गए। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा सेक्टर-31 प्रभारी आनन्द कुमार की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना तथा लगातार की गई छानबीन के आधार पर 21.01.2026 को मैनपुरी उत्तर-प्रदेश से इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों की पहचान रुपेश रज्जाक (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव जमीपुरा जिला छतरपुर (मध्य-प्रदेश) और मोहमद ईदुल अंसारी (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव नवागढ़ जिला लातेहार (झारखंड) के रूप में हुई। आरोपियों को 22.01.2026 को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
इसके बाद आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ, तकनीकी साक्ष्यों, विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर 22.01.2026 को सूरत नगर गुरुग्राम से इस मामले में 1 नाबालिग समेत कुल 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रियांशु (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव रामगढ़ जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी (चारों आरोपी) नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इन्होंने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करके उसका मोबाइल लूटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। इन्होंने गुरुग्राम जिले में चोरी करने की 2 और छीनाझपटी करने की 3 वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि प्रियांशु पर वाहन चोरी करने के तहत 1 मामला गुरुग्राम जिले में पहले भी दर्ज है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग 2 बाइक, छीना हुआ मोबाइल और 1 जैकेट बरामद की गई है।
उपरोक्त अभियोग में काबू किए गए नाबालिग को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया और आरोपी रुपेश रज्जाक, मोहमद ईदुल अंसारी को 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद व आरोपी प्रियांशु को 23.01.2025 को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



