Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम के लेडी फ्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल में बृहस्पतिवार को ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित पर्व बसंत पंचमी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजन में विद्यालय के किंडरगार्टन विंग के विद्यार्थियों ने विशेष सहभागिता निभाई और अपनी प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। शिक्षिकाओं ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व और इसके सांस्कृतिक पक्षों की जानकारी सरल भाषा में दी। नन्हें विद्यार्थियों ने आरती कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान एक छात्रा द्वारा मां सरस्वती का स्वरूप धारण किए जाने से आयोजन और भी आकर्षक बना।
पूजा के बाद बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। यूकेजी के विद्यार्थियों ने ईयर-बड आर्ट के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता का प्रदर्शन किया, जबकि नर्सरी के बच्चों ने रंग भरने की गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों के जरिए बच्चों में सीखने के प्रति रुचि और रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय की निदेशक अरुणा डांग ने कहा कि प्रारंभिक कक्षाओं से ही बच्चों को हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें ज्ञान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं।
आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने इसे बच्चों के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायी अनुभव बताया, जो शिक्षा के साथ संस्कारों के समन्वय को सशक्त करता है।



