Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आरएसएस गरुग्राम की सरस्वती नगर इकाई ने तिरंगा गौरव यात्रा निकाली।
DJ के साथ निकली उत्साहपूर्ण तिरंगा यात्रा में 500 से ज्यादा महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बाइक, स्कूटी एवं गाड़ी से सहभागिता की। यात्रा तुलसी पार्क सुशांत लोक A ब्लॉक से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से प्रारम्भ होकर MG रोड, सरस्वती विहार, चंद्रलोक, DLF Ph4, सुशांत लोक B ब्लॉक, C ब्लॉक, व्यापार केंद्र होते हुए मेहंदी पार्क सुशांत लोक में सामूहिक वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।
आरएसएस गुरुग्राम की इकाई सरस्वती नगर के नगर कार्यवाह अवलम्ब ने बताया कि आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने और वन्दे मातरम 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में चल रहे युवा आधारित कार्यक्रम की श्रृंखला में ये तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। जिसके क्रियान्वयन में युवा कार्य प्रमुख शशिकांत और प्रचार प्रमुख रोहित ने संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और समाज के बंधुओं के साथ संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज, सुशील, गोपाल, जयंत, राहुल, सुरेंद्र सैनी, अरुण, डॉ नवीन के साथ महानगर से आरएसएस के भाग कार्यवाह राम जी भारद्वाज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद कुणाल यादव व अनिल राव और सुशांत लोक RWA अध्यक्ष दीपक वर्मा उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा से क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल बन गया और समाज ने आरएसएस की इस पहल की सराहना की।



