Bilul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करके बाइक लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 नाबालिगों समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई 1 बाइक व वारदात में प्रयोग 1 मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस थाना खेड़की दौला को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह गुरुग्राम में जोमटो कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 25/26 जनवरी की देररात को उसके पास खेड़की दौला सेक्टर-84 से ऑर्डर आया तो वह सेक्टर-82 से ऑर्डर प्राप्त करके सेक्टर-84 ऑर्डर के लिए पहुंचा। तो उसके पास ऑर्डर लेने 4 लड़के आए और मारपीट करके उसकी बाइक लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिगों समेत कुल 4 आरोपियों को आज सेक्टर-84 से पकड़ा। आरोपी की पहचान अब्दुल अमीन (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव कमरडंगा जिला उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ के आरोपियों ने बताया कि उन्होंने साजिश रच कर इस वारदात को अंजाम देने के लिए फोन से ऑर्डर किया और ऑर्डर देने आए डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करके उसकी बाइक लूट ली। वे लूटी गई बाइक को बेचकर आपस में रूपये बांटने की फिराक में थे, उससे पहले पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया।



