Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 जनवरी। रुपये पैसे के लेनदेन और रंजिश रखने के चलते बीती 22 जनवरी को चंचल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान चलाने वाले दुकान मालिक पवन के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर चोटिल करने के मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसका खुलासा आज क्राइम ब्रांच एसीपी वरुण दहिया ने ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि दोनों आरोपी बलराम व वेदप्रपकाश एक ही गांव प्रहलादपुर फरीदाबाद के रहने वाले हैं। वेदप्रकाश बलराम के चाचा का लड़का है। दोनों आरोपी करीब 3-4 साल पहले पवन के पास चंचल ट्रेडिंग में काम करते थे। बलराम ने पवन की दुकान से 3-4 साल पहले 18000 रुपये के गाटर-पट्टी का सामान लिया था। जिसको लेकर काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
जिसके चलते आरोपी बलराम ने पवन पर वर्ष 2025 में एक लड़ाई झगड़े का मामला भी दर्ज कराया हुआ है। दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखते थे। 21 जनवरी को दोनों आरोपी गाड़ी से गांव फतेहपुर बिल्लौच में पवन की रैकी के लिए गए थे, परंतु वहां पर पवन नहीं मिला। फिर 22 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे गांव फतेहपुर बिल्लौच स्थित पवन की दुकान पर जाकर उसको जान से मारने की नियत से वेदप्रकाश ने देसी कट्टे से फायर करना चाहा, परंतु गोली नही चली। इसके बाद बलराम ने पवन के सिर पर कुल्हाड़ी से चोट मारी।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया कट्टा और कुल्हाड़ी बरामद की जाएगी।



