Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने कैब चालक सूरज की हत्या में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने 27 जनवरी को साजिश के तहत ऑनलाइन कैब बुक कर सूरज को बसई चौक पर बुलाया था और कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई थी। इसी दौरान आरोपियों ने सूरज को पीछे से दबोचकर मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी ने लाश को फरुखनगर के खेतों में फेंक दिया था और उसकी टैक्सी को लेकर चले गए थे। उन्होंने टैक्सी को बाद में दिल्ली के होली चाइल्ड में छोड़ दिया था। पुलिस इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से से लूटी गई कार और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-9A ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान कर्ण (उम्र-19 वर्ष) निवासी बिजवासन (दिल्ली), चंदन (20-वर्ष) निवासी समस्तीपुर बिहार, वर्तमान निवासी बिजवासन (दिल्ली) और कार्तिक (उम्र-18 वर्ष) निवासी गढ़ी हरसरू जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी कर्ण व चंदन को 30 जनवरी को बजघेड़ा से गिरफ्तार किया और आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। वहीं, आरोपी कार्तिक को आज सेक्टर-4 गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार्तिक ने शानू, कर्ण, चंदन व अन्य साथियों के साथ मिलकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत अपने फोन से कैब ऑनलाइन बुक की और मृतक सूरज को बसई चौक पर बुलाया। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। इसी दौरान उन्होंने सूरज को पीछे से दबोचकर मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने लाश को फरुखनगर के खेतों में फेंक दिया और उसकी टैक्सी को लेकर चले गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अब तक वारदात में प्रयोग 1 कार, लूटी हुई कार और 1 मोबाइल बरामद किया है। अभियोग में अब तक आरोपी शानू, कर्ण, चंदन व कार्तिक सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से अभियोग से सम्बंधित तथ्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



